YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का सीएम ठाकरे पर तंज, कोरोना, बरसात, बाढ़, दुर्घटनाएं सब उद्धव ठाकरे के पैरों के लक्षण 

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का सीएम ठाकरे पर तंज, कोरोना, बरसात, बाढ़, दुर्घटनाएं सब उद्धव ठाकरे के पैरों के लक्षण 

मुंबई, । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घोर विरोधी केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उनपर तंज कसते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की सभी दुर्घटनाओं, बरसात, बाढ़ और कोरोना के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पैर जिम्मेदार हैं. इतना ही नहीं, नारायण राणे मुख्यमंत्री के पैर देखने के भी इच्छुक हैं. वे जानना चाहते हैं कि कहीं उनके तलवे सफेद तो नहीं. इसके अलावा नारायण राणे ने यह भी कहा कि राज्य अगर नहीं संभल रहा तो हमें दीजिए. हम यहां वेटिंग पर बैठे हैं. यह कहते हुए नारायण राणे देवेंद्र फडणवीस की ओर देखकर हंसने लगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शनिवार को तलीये गांव और रविवार को चिपलून दौरे के बाद केंद्रीय उद्योग मंत्री नारायण राणे,  विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और विधानपरिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर न बाढ़ ग्रस्त चिपलून का दौरा किया. इसके बाद पत्रकार परिषद में नारायण राणे ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला और कहा कि राज्य में लगातार जो संकट आ रहे हैं, उनका कारण मुख्यमंत्री के पैरों के लक्षण हैं. उनके आने के बाद ही कोरोना आया, तूफान आया, बरसात आई…सब चालू हो गया. हम सबके लिए यही उनका योगदान है. मुख्यमंत्री आए और कोरोना लेकर आए. उनके पैर देखने होंगे, सफेद तो नहीं? नारायण राणे ने आगे आक्रोश में कहा कि लोग रो रहे हैं. घर के सामान बर्बाद हो गए हैं, ये अधिकारी दांत दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री को छोड़ने गए हैं. मुख्यमंत्री मेहमान हैं क्या? आकर आपदा ग्रस्त इलाकों को देखना उनका काम है, कर्तव्य है. अधिकारी पूरी तरह लापरवाह हैं. अगली बार मैं बिना बताए आऊंगा. देखता हूं, इनकी कुर्सी कैसे कायम रहती है.
 

Related Posts