YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 99.63 प्रतिशत रहा परिणाम 

महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 99.63 प्रतिशत रहा परिणाम 

मुंबई, । महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की तरफ से ली गई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार शाम घोषित कर दिया गया. इस साल भी पास प्रतिशत में इजाफा हुआ है. साल 2020 में 90.66 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. साल 2019 में 85.88 प्रतिशत पास प्रतिशत रहा था. इस साल भी पास प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई है. इस साल, कुल 99.63 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 वीं पास की है. देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जिसके बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन क्राइटेरिया जारी किया था. बोर्ड द्वारा जारी मूल्यांकन क्राइटेरिया के अनुसार कक्षा 12 के इंटरनल और यूनिट टेस्ट को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया था. वहीं 10वीं और 11वीं के बेस्ट तीन सब्जेक्ट के नंबरों का वेटेज क्रमश: 30:30 प्रतिशत रहा हालांकि यह फॉर्मूला केवल थ्योरी पार्ट के लिए है और प्रैक्टिकल पार्ट का मूल्यांकन बोर्ड की मौजूदा नीति के आधार पर किया गया है. उसी के आधार पर महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया है. जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. इस साल, कुल 99.63 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 वीं पास की है. साइंस में 99.45 प्रतिशत, आर्ट्स में 99.83 प्रतिशत, कॉमर्स में 99.81 प्रतिशत और एमसीवीसी में 98.8 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. इस साल कोंकण डिवीजन का रिजल्ट सबसे ज्यादा रहा है. यहां 99.81 प्रतिशत रिजल्ट गया है. महाराष्ट्र में इस साल 13 लाख 19 हजार 754 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ। जिसमें से 13 लाख 14 हजार 965 छात्र पास हुए हैं और रिजल्ट का प्रतिशत 99.63 फीसदी है. बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में 6542 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किए हैं. वहीं, 46 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
- इस बार कोई टॉपर नहीं
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 12वीं यानी एचएससी रिजल्ट में कोई टॉपर नहीं घोषित किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफलाइन परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी और छात्रों का मूल्यांकन वैकल्पिक मूल्यांकन पैटर्न के आधार पर किया गया था.
महाराष्‍ट्र बोर्ड का नौ डिवीजन है. पिछले साल ओवरऑल पास प्रतिशत 90.66 प्रतिशत था. डिवीजन के अनुसार इस साल कोंकण में 99.81 प्रतिशत, मुंबई में 99.79 प्रतिशत, पुणे में 99.75 प्रतिशत, कोल्हापुर में 99.67 प्रतिशत, लातूर में 99.65 प्रतिशत, नागपुर में 99.62 प्रतिशत, नासिक में 99.61 प्रतिशत, अमरावती में 99.37 प्रतिशत और औरंगाबाद में 99.34 प्रतिशत परिणाम रहा। 
 

Related Posts