YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

नई थ्योरी- ब्रह्मांड में रहते हैं अडवांस्ड एलियन, एक-दूसरे से बात करने के लिए करते हैं तारों का इस्तेमाल! 

नई थ्योरी- ब्रह्मांड में रहते हैं अडवांस्ड एलियन, एक-दूसरे से बात करने के लिए करते हैं तारों का इस्तेमाल! 

लंदन । ब्रह्मांड में अडवांस्ड एलियन के रहने की आशंका को लेकर चर्चा होती रहती हैं। ताजा अध्ययन में यह अनोखी थ्योरी दी गई है। इसके मुताबिक तो हो सकता है कि वे एक-दूसरे से बात करने के लिए तारों का इस्तेमाल करते हों और हम इसे समझ नहीं पाते। इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के क्वॉन्टम फिजिसिस्ट टेरी रुडॉल्फ ने यह थिअरी दी है कि एलियन सितारों के इंटेनग्लेड फोटॉन का इस्तेमाल सीक्रेट मेसेज भेजने के लिए करते हैं। इंटेनग्लेड फोटॉन या क्वॉन्टम इंटेनग्लेमेंट तब होता है जब रोशनी के लिंक्ड पार्टिकल एक-दूसरे पर असर डालते हैं, भले ही वे कितनी ही दूर हों।
टेरी का कहना है कि इस तरह का संपर्क उन लोगों को समझ नहीं आएगा जो इसमें शामिल नहीं है और इसीलिए आज तक अपने ग्रह के बाहर जीवन को समझ नहीं पाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऐल्बर्ट आइंस्टाइन इस थिअरी को खारिज कर चुके हैं लेकिन वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मुमकिन है या नहीं। लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक एंटैंगलमेंट तब होता है जब लेजर बीम को क्रिस्टल से पास कराया जाता है। इससे फोटॉन बंट जाते हैं और ऐसे एंटैंगल्ड फोटॉन का जोड़ा बनाते हैं जो एक-दूसरे से दूर होते हैं। टेरी ने अपनी स्टडी में कहा है कि ये फोटॉन अरबों प्रकाशवर्ष तक ट्रैवल करते हैं और इस दौरान ये एक-दूसरे पर असर डालते रहते हैं। उनका कहना है कि इस तरह अडवांस्ड एलियन ब्रह्मांड में संपर्क करते हैं। वे सितारों से निकलने वाली रोशनी में फोटॉन का इस्तेमाल करते हैं। कोई और इन संकेतों को समझ न पाए, इसके लिए वे इन्हें छिपा भी लेते हैं और बाहर से देखने वालों को यह सामान्य सा प्रतीत होता है। 
 

Related Posts