YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

कर्नाटक में नए मंत्रियों को विभाग बांटे, सीएम ने  वित्त विभाग अपने पास रखा 

कर्नाटक में नए मंत्रियों को विभाग बांटे, सीएम ने  वित्त विभाग अपने पास रखा 

बेंगलुरू । कर्नाटक में बसवराज बोम्मई मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद शनिवार को नए मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं।बांटवारे में मुख्यमंत्री बोम्मई ने अपने पास वित्त, बेंगलुरु विकास और मंत्रिमंडल मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी रखी है। दरअसल, राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बसवराज बोम्मई की उपस्थिति में 29 मंत्रियों को शपथ दिलाई थी। 
मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान अरागा जनेंद्र को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल को प्रमुख और मध्यम सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आनंद सिंह को पारिस्थितिकी और पर्यावरण, वी सोमन्ना को आवास, प्रभु चव्हाण को पशुपालन, आर अशोक को राजस्व आवंटित किया गया। बोम्मई मंत्रिमंडल में ओबीसी के सात, एससी के तीन, एसटी के एक, वोक्कालिगा के सात, लिंगायत समुदाय के आठ, एक रेड्डी और एक महिला विधायक को जगह मिली।
 

Related Posts