YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में सुबह से मिलेगा मुंबई लोकल का पास

मुंबई में सुबह से मिलेगा मुंबई लोकल का पास

मुंबई, । आगामी 15 अगस्त से कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी गई है. इसके लिए यात्रियों को मासिक पास लेना होगा. जिसे देने का काम आज बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हो रहा है. मुंबई महानगरपालिका ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. मुंबई महानगरपालिका की सीमा में आने वाले 53 रेलवे स्टेशनों में पास मिलेगा. मध्य, पश्चिम और हार्बर इन तीनों मार्गों के स्टेशन इनमें शामिल हैं. इन सभी स्टेशनों में टिकट खिड़की के पास 358 सहायता कक्ष होंगे. सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक यह प्रक्रिया शुरू रहेगी. हफ्ते के सातों दिन यह प्रक्रिया शुरू (अगले आदेश तक) रहेगी. मुंबई सहित आसपास के शहरों के कुल 109 रेलवे स्टेशनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी.कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लेने का प्रमाणपत्र और अपना आधार कार्ड या कोई भी एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना जरूरी होगा. लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि दूसरी डोज लिए हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं. इन दोनों कागजों को अपने साथ लाना जरूरी है, एक भी कम हुआ तो स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी. आप अपने घर के पास स्थित रेलवे स्टेशन जाएं वहां इन दोनों की जांच करवाएं. बिना वजह भीड़ ना बढ़ाएं. मनपा ने यह अपील की है. जांच के लिए अगर किसी ने वैक्सीनेशन का जाली प्रमाणपत्र दिखाया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी, यह साफ तौर से चेतावनी दी गई है.मनपा द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी तथा सरकारी कर्मचारी वर्तमान पद्धति के अनुसार ही मुंबई लोकल में सफ़र करने के हक़दार होंगे. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है या नहीं. 
- ऐसे होगी जांच
सहायता कक्ष में मौजूद मुंबई मनपा के कर्मचारी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच कोविन ऐप के जरिए करेंगे. इसके अलावा आपके फोटो पहचानपत्र की भी जांच की जाएगी. दोनों अगर सही पाए गए तो उन पर मुहर लगा दी जाएगी. मुहर लगे हुए कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को रेलवे स्टेशन के टिकट विंडो में जाकर दिखाना होगा. इसके बाद मासिक पास मिल जाएगा. यह मासिक पास 15 अगस्त से पहले मिलेगा. इसके बावजूद यह 15 अगस्त से ही वैध माना जाएगा.
 

Related Posts