YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट अब 97 प्रतिशत

मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट अब 97 प्रतिशत

मुंबई, । मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. मुंबई में औसत रिकवरी रेट अब 97 प्रतिशत हो गया है. पिछले करीब एक महीने से मुंबई में औसत 500 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. यानि कोरोना की दूसरी लहर मुंबई में पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है। हालांकि तीसरी लहर के आने की संभावना को देखते हुए मनपा इस महामारी से निपटने के लिए तैयारी में जुटी है। इसके लिए मनपा अधिक से अधिक लोगों का तत्काल टीकाकरण कर कोरोना महामारी से दूर रखने का प्रयास कर रही है। उधर राज्य के जिन जिलों में कोरोना मामलों में कमी आ रही है और पीजिटिविटी रेट कम है, उन जिलों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. इसके विपरीत जिन स्‍थानों पर कोरोना मामले बढ़ें हैं, वहां कोई ढील नहीं दी जाएगी. पिछले कुछ दिनों से जहां कोरोना मामले सामने आ रहे हैं वहां मॉल, थिएटर, मल्‍टीप्‍लेक्‍स, दुकानों और बाजारों को बंद रखा गया है.
 

Related Posts