YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

नासा ने बताई पृथ्वी की तबाही की तारीख, एस्टेरॉयड टकराने वाला 

नासा ने बताई पृथ्वी की तबाही की तारीख, एस्टेरॉयड टकराने वाला 

वाशिंगटन । दुनिया की तबाही की कई खबरें आपने पढ़ी होगी। हालांकि, इनमें से अबतक कोई भी भविष्यवाणी सच साबित नहीं हुई है। ये भविष्यवाणियां लोगों के ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित होते हैं।लेकिन अगर ऐसी ही कोई घोषणा नासा करे,तब शायद आपको यकीन होगा। हाल ही में नासा ने बताया कि जल्द पृथ्वी से एक एस्टेरॉयड टकराने वाला है। ऐसा होने के बाद पृथ्वी पर तबाही निश्चित है। नासा के दावे के बाद दुनियाभर के वैज्ञानिकों में हड़कंप मच गया है। दरअसल, नासा ने जानकारी दी थी कि बहुत जल्द एक क्षुद्रग्रह जिसका नाम बेन्नू है, वहां पृथ्वी से टकराने वाला है।साथ ही इससे पृथ्वी पर तबाही मचेगी। इस ग्रह पर 2018 में नासा ने अंतरिक्ष यान उतारा था। उसी से मिली जानकारी के आधार पर नासा ने बताया कि ये एस्टेरॉयड पृथ्वी पर गिरने वाला है। 
नासा ने उस समय का खुलासा कर दिया है, जब ये एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराएगा।नासा के मुताबिक, एस्टेरॉयड 24 सितंबर 2182 को पृथ्वी से टकराएगा।नासा ने कहा कि इसके पृथ्वी से टकराने के उम्मीदें काफी ज्यादा है।लेकिन अब जांच के बाद वैज्ञानिक ज्यादा चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ये टक्कर हुई भी तो ये महासागर में गिरेगा। लेकिन अगर आखिरी वक्त में ये अन्य हिस्से से टकराया,तब अंजाम बुरा होगा। एस्टेरॉयड काफी बड़ा है।साथ ही ये काफी पुराना भी है। अनुमान के मुताबिक़ इसका साइज न्यूयॉर्क के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग जितना है। इसपर नासा ने जो अंतरिक्ष यान भेजा है उसके जमा सैंपल के मुताबिक, ये पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है और जल्द ही इससे टकराने वाला है। 
 

Related Posts