
मुंबई, । गुरुवार 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है. इस बार नवरात्र 8 दिनों का ही होगा. गुरुवार को देवी शैलपुत्री की पूजा-अर्चना हुई. इस बार मां दुर्गा डोली पर सवार होकर आई हैं. कोरोना संक्रमण काल में हो रहे इस त्योहार को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसका पालन करना अनिवार्य होगा. इसके तहत इस बार फिर गरबा-डांडिया रास की अनुमति नहीं दी गई है. बता दें कि इस मौके पर बड़ी तादाद में लोग जुटते हैं, ऐसे में भीड़ न जुटे इसलिए यह फैसला किया गया है. बहरहाल कोरोना संक्रमण के साये में हो रहे नवरात्रा उत्सव को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक अलर्ट मोड पर है. प्रशासन की ओर से नया दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा. पूजा पंडालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल को मानना जरूरी होगा. मास्क के इस्तेमाल के साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था करना आवश्यक कर दिया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाप कार्रवाई की जाएगी.