
नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी वीवो ने बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन वीवो वाय15ए लॉन्च किया है। वीवो ने हाल ही में वीवो वाय15 एस (2021) वेरिएंट को सिंगापुर और इंडोनेशिया में पेश किया है। वहीं वाय15ए फोन को फिलहाल फिलिपींस में पेश किया गया है। वीवो वाय15ए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच, मीडियाटेक डिस्प्ले, बड़ी 5000 एमएएच बैटरी और डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस।वीवो वाय15ए में 6.51 इंच का आइपीएस एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 700×1600 पिक्सल और 20:9 एसपेक्ट रेशियो है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच भी है, जिसपर सेल्फी कैमरे की भी जगह दी गई है। वीवो वाय15ए में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट है, जो कि 4जीबी+64जीबी स्टोरेज के साथ आती है। कैमरे के तौर पर वीवोवाय15ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है, और ये एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन का रियर कैमरा टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाय15ए में डुअल 4जी वोल्टे, वाय-फाय, ब्ल्यूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रोएसडी, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक माइक्रो यूएसबी स्लाट, और एक 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
कीमत की बात करें तो इस फोन को फिलिपींस मार्केट में पीएचपी 7,999 (करीब 11,895 रुपये) रखी गई है।पावर के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है, जो कि 10डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को वॉटरग्रीन और मिस्टिक ब्लू कलर में पेश किया गया है।