
आगरा ।आगरा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी जी के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा के शासन में यूपी में गर्व और स्वाभिमान की भावना देखी जा सकती है। भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम से इतर त्रिवेदी ने कहा, राज्य के युवा विकास और राष्ट्रवाद के लिए वोट करेगा तथा भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और सांप्रदायिकता को खारिज करेगा। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी के आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।