YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रेनॉल्ट भी अप्रैल 2020 से भारत में नहीं बेचेगी डीजल कारें

रेनॉल्ट भी अप्रैल 2020 से भारत में नहीं बेचेगी डीजल कारें

मारुति सुजुकी के बाद अब रेनाल्ट ने भी डीजल कारें बंद करने का फैसला लिया है। फ्रांस की कार कंपनी रेनॉ ने कहा है कि अप्रैल 2020 से बीएस-6 लागू होने के बाद वह भारत में डीजल कारों की बिक्री बंद कर देगी। कंपनी के ग्लोबल सीईओ थिएरी बोलोर ने यह पुष्टि कर दी है। इसके पूर्व देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह बीएस6 लागू होने के बाद डीजल कारें बंद कर देगी। अप्रैल 2020 से डीजल कारें बंद करने के सवाल पर बोलोर ने कहा, मेरा ऐसा मानना है। इंटरनैशनल मार्केट के संदर्भ में उन्होंने कहा,वैश्विक स्तर पर बिक्री के मामले में डीजल गाड़ियों की मांग स्वाभाविक रूप से घट रही है। यह गिरावट बड़े पैमाने पर है, लेकिन अचानक नहीं है। आज नियामकों का नजरिया बहुत स्पष्ट है, इस देखकर हमारे द्वारा यूरो-फॉर के आने पर डीजल इंजन के डिवेलपमेंट को सीमित करने का निर्णय लिया है।
भारतीय बाजार की स्थितियों से यह काफी हद तक साफ भी होता है। भारत में डीजल कारों की हिस्सेदारी एक दशक के निचले स्तर पर आ गई है। वित्तवर्ष 2019 के आखिर में देश में डीजल कारों की हिस्सेदारी करीब 19 प्रतिशत थी। डीलज कारें नहीं लाने की बात को उन्होंने इससे भी साफ किया कि कंपनी की नई कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर को सिर्फ पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। ट्राइबर डीजल इंजन में नहीं आएगी। बता दें कि कंपनी ने दिल्ली में रेनॉ ट्राइबर से पर्दा उठाया। भविष्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बोलोर ने कहा,'इलेक्ट्रिक गाड़ियां 2022 के लिए मिड-टर्म प्लान का हिस्सा हैं। हम इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत में ही मैन्युफैक्चर करना चाहते है। 

Related Posts