YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

नीतिश के करीबी ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल 

नीतिश के करीबी ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल 

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी ने नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में राज्य को खराब तरीके से पेश करने पर रोष व्यक्त कर आश्चर्य जताया कि प्रांत के आर्थिक उत्थान में तेजी लाने के लिए अधिक केंद्रीय सहायता क्यों नहीं आ रही है। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश के डेढ़ दशक के कार्यकाल में दर्ज चौतरफा प्रगति को रेखांकित कर कहा, नीति आयोग की रिपोर्ट का पैमाना क्या है। हम उसपर बहस करने को तैयार हैं, क्योंकि हमारी सरकार ने 15 साल काम किया है। अगर किसी विद्यार्थी को 90 प्रतिशत अंक आ रहा है और कोई प्रोफेसर कह दे कि वह अनपढ विद्यार्थी है,तब विद्यार्थी विरोध जताएगा ही।’’
चौधरी का इशारा नीति आयोग की उस रिपोर्ट की ओर था जिसे पिछले सप्ताह जारी किया गया और जिसमें झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ बिहार को सबसे नीचे रखा गया है। उन्होंने कहा, जहां तक नीति आयोग की रिपोर्ट का सवाल है, यह राज्यों की रैंकिंग के लिए चुने गए मानकों पर चुप है।अगर नीति आयोग को यकीन है कि बिहार अन्य राज्यों से पिछड़ रहा है,तब वह अधिक केंद्रीय सहायता की हमारी मांग का समर्थन क्यों नहीं करता। उनकी पार्टी जदयू लंबे समय से बिहार को विशेष श्रेणी का दर्जा दिए जाने की मांग रही है। रिर्पोट को लेकर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री पर प्रहार करने पर चौधरी ने आरोप लगाया,तेजस्वी यादव तो पढे-लिखे हैं नहीं। उन्हें आंकड़ों को देखना चाहिए और अध्ययन करना चाहिए कि राजग के सत्ता में आने से पहले बिहार की स्थिति क्या थी और अब हम कितनी तरक्की कर चुके हैं।
 

Related Posts