YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

450 करोड़ के निवेश के साथ 'अमेजन पे' का भारत में आगाज

450 करोड़ के निवेश के साथ 'अमेजन पे' का भारत में आगाज

अमेरिका की भुगतान प्रणाली से जुड़ी कंपनी 'अमेजन पे' ने भारत में प्रवेश के लिए भारी निवेश किया है। अमेरिका की रिटेल सेक्टर की शीर्ष कंपनी अमेजन ने भारत में अपनी भुगतान इकाई 'अमेजन पे' में 450 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार अमेजन पे (इंडिया) ने 10 रुपये मूल्य के 45 करोड़ शेयर अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स और अमेजन.कॉम.आईएनसीएस लि. को आवंटित किए हैं। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफार्म टॉफलर से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार आवंटन की तारीख छह जून, 2019 है। अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स ने 449.95 करोड़ रुपये डाले हैं जबकि शेष राशि अमेजन.कॉम.आईएनसीएस लि. से हासिल हुई है। यह वित्तपोषण ऐसे समय किया गया है जबकि पेटीएम, फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली फोनपे, गूगल पे और अन्य कंपनियां देश के तेजी से बढ़ते डिजिटल भुगतान बाजार में भारी निवेश कर रही हैं।

Related Posts