YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सीएम योगी और सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे गोरखपुर दूरदर्शन अर्थ स्टेशन का लोकार्पण

 सीएम योगी और सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे गोरखपुर दूरदर्शन अर्थ स्टेशन का लोकार्पण

नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण,युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,कल गोरखपुर दूरदर्शन केंद्र में लगभग सात करोड़ की लागत से स्थापित प्रदेश के दूसरे अर्थ स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। उनके साथ लोकसभा सांसद रवि किशन ,आकाशवाणी के प्रधान महानिदेशक एन. वेणुधर रेड्डी और दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल और समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।इस मौके पर ईटावा, गदनिया (लखीमपुर) और नानपारा (बहराइच) में 10 -10 किलोवाट के नवनिर्मित तीन एफ एम आल इंडिया रेडिया स्टेशनों का भी वर्चुअल उद्दघाटन किया जायेगा। इन एफ एम रेडियो स्टेशनो के अस्तित्व में आने के बाद आल इंडिया रेडियो की आवाज लखीमपुर,इटावा ,बहराइच और भारतीय-नेपाल सीमा के उन दूरवर्ती इलाकों और 1 करोड़ 5 लाख लोगों तक पहुंच सकेगी जहां तक आल इंडिया रेडियो की मौजूदगी नहीं थी. ये तीनों एफ एम स्टेशन 30 हजार स्कवायर किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेंगे। ये रेडियो स्टेशन उत्तर प्रदेश के हृदय क्षेत्र में महत्वपूर्ण शहर इटावा में और उसके आसपास 60 किमी के रेडियल क्षेत्र में मजबूत एफएम कवरेज प्रदान करेगें। उत्तर प्रदेश, आगरा और कानपुर के दो सबसे प्रमुख शहरों के बीच वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों का भी मनोरंजन करेगा।महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की भारत-नेपाल सीमा के साथ नानपारा और गडानिया में एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किये गये है। ये ट्रांसमीटर उत्तर प्रदेश, गडानिया और नानपारा के रणनीतिक शहरों में और उसके आसपास 60 किमी के रेडियल क्षेत्र में मजबूत एफएम कवरेज प्रदान करेंगे।
 

Related Posts