YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सुनील जाखड़ की नाराजगी दूर करने जल्द कदम उठाएगी कांग्रेस - जाखड़ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का कांग्रेस लीडरशिप ने बनाया मन

 सुनील जाखड़ की नाराजगी दूर करने जल्द कदम उठाएगी कांग्रेस - जाखड़ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का कांग्रेस लीडरशिप ने बनाया मन

जालंधर ।पंजाब में हिंदू भाईचारे को लेकर कांग्रेस लीडरशिप गंभीर दिखाई दे रही है। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस के व‎रिष्ठ नेता राहुल गांधी अलग-अलग नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। हिंदू भाईचारे की तरफ से आगामी विधानसभा मतदान को लेकर चुप्पी धारी हुई है। हिंदू भाईचारे को अपनी तरफ करने के लिए भाजपा की केंद्रीय लीडरशिप भी लगातार सक्रियता दिखा रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी अपने हिंदू नेताओं को पंजाब में लगाया हुआ है। कांग्रेसी हलकों से पता लगा है कि पंजाब कांग्रेस समिति के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ की बीते कुछ दिनों से चली आ रही नाराजगी को दूर करने के लिए कांग्रेस लीडरशिप की तरफ से अगले कुछ दिनों में जल्दी ही कदम उठाए जा रहे हैं। जाखड़ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का कांग्रेस लीडरशिप ने मन बना लिया है। कांग्रेसी हलकों से पता लगा है कि जाखड़ को पंजाब कांग्रेस कम्पेन समिति का चेयरमैन बनाने के साथ-साथ चयन समिति में भी शामिल करने बारे सहमति हो चुकी है।
इस तरह टिकटों की बांट में भी कांग्रेस लीडरशिप जाखड़ की सलाह लेगी। पिछले दिनों राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस समिति के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू साथ-साथ सुनील जाखड़ के साथ भी अलग से मुलाकात की थी। यदि जाखड़ को कम्पेन समिति का चेयरमैन बनाया जाता है तो उस हालत में कांग्रेस की तरफ से राज्यों में की जाने वाली रैलियां और पार्टी के प्रचार की मुहिम जाखड़ के हाथों में आ जाएगी। कांग्रेस लीडरशिप की तरफ से अगले कुछ दिनों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने हैं अब क्योंकि मतदान नजदीक आ रहे हैं, इसलिए पंजाब मामले पर कांग्रेस लीडरशिप की लगातार नजरें बनी हुई हैं।
 

Related Posts