YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

ओमिक्रोन के लिए दिल्ली सरकार तैयार: सत्येंद्र जैन 

ओमिक्रोन के लिए दिल्ली सरकार तैयार: सत्येंद्र जैन 

नई दिल्ली । राजधानी में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का पहला केस आते ही सरकार अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। यह सिर्फ कोरोना का एक नया वेरिएंट है। इसके इलाज से लेकर बचाव के तरीके पहले की ही तरह यानि मास्क लगाना है भीड़-भाड वाले इलाके से चना है। जैन ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। एलएनजेपी अस्पताल में 250-250 बेड के दो वार्ड पूरी तरह तैयार जिसमें आईसीयू बेड भी है। जरूरत पड़ने पर तत्काल 500 बेड को ओमिक्रोन मरीजों के इलाज के लिए खोल दिया जाएगा। सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाले सभी लोगों की कोविड जांच करवा रही है। अभी तक इनमे से 17 मामले कोरोना से संक्रमित (पॉज़िटिव) सामने आए हैं और इन सभी मरीजों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही इन 17 लोगों के संपर्क में आने वाले 6 लोगो को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनकी जांच कराई जा रही है। एलएनजेपी में अभी 40 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए है। अभी चिंता की बात नहीं है क्योंकि सिर्फ एक ही मरीज मिला है। इसके अलावा एलएनजेपी अस्पताल परिसर के अलावा रामलीला मैदान में 250 बेड तैयार है। जरूरत पड़ने पर तुरंत यहां पर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। विदेश आने वाले कोरोना संक्रमितों में कौन सा वैरिएंट है यह जानने के लिए जिनोम सिक्वेसिंग भी करवा रहे है जिससे समय पर चिन्हित करके उसे आगे बढ़ने से रोका जा जसके। सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के लोगो से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रोन कोई नई बीमारी नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस का ही एक वेरिएंट है। इसके लक्षण भी लगभग कोरोना के सभी वेरिएंट के जैसे ही हैं। इसके इलाज़ का प्रक्रिया और इससे बचाव के तरीके भी पहले की तरह ही है। ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीज़ का इलाज़ भी वैसे ही किया जाता है, जैसे कोरोना के अन्य वेरिएंट के मरीजों का किया जाता है। इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सावधानी बरतने कि जरूरत है। जैन ने कहा कि कोरोना के मामले कम होते देख लोगो ने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना कम कर दिया है, लेकिन अभी वो समय है, जब सभी को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है, उन्हे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए।
 

Related Posts