YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

केजरीवाल गारंटी’’ के तहत पंजाब में हजार रुपए प्रतिमाह लेने की इच्छुक महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन अभियान

केजरीवाल गारंटी’’ के तहत पंजाब में हजार रुपए प्रतिमाह लेने की इच्छुक महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन अभियान

नई दिल्ली । ‘‘केजरीवाल गारंटी’’ के तहत पंजाब में हजार रुपए प्रतिमाह लेने की इच्छुक महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने आज सराय खास गांव से रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरूआत कर दी है। इस मौके पर मौजूद ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद पहला रजिस्ट्रेशन फार्म भरे और कहा कि रजिस्टर्ड महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हजार-हजार रुपए दिए जाएंगे। यह कैप्टन का कार्ड नहीं है, जो पिछली बार उन्होंने दिया था। यह केजरीवाल की गारंटी है। मैं जो कहता हूं, वो करता हूं। चन्नी साहब कहते हैं कि हजार रुपए देने से महिलाएं कामचोर हो जाएंगी। ये लोग हजारों-करोड़ों रुपए डकार कर आलसी नही हुए, तो हमारी महिलाएं हजार रुपए लेने से आलसी कैसे हो जाएंगी? ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 20 हजार करोड़ रुपए की रेता चोरी हो रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद रेता चोरी बंद करेंगे और मंत्रियों की जेब में जा रहा रेता चोरी का सारा पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा। मेरी अपील है कि इस बार आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखो, पंजाब का भविष्य बदल जाएगा। पंजाब दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘हर महिला को हजार-हजार रुपए प्रतिमाह देने की गारंटी’ के तहत सराय खास गांव से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन अभियान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिल्ली से आया हूं। दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। दिल्ली में सरकार चलाते हुए 7 साल हो गए। सात साल में हम लोगों ने दिल्ली में बहुत काम किए। दिल्ली और पंजाब में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पंजाब के बहुत सारे लोग दिल्ली जाते रहते हैं और दिल्ली के बहुत सारे लोग पंजाब आते रहते हैं। पंजाब के बहुत सारे लोगों की रिश्तेदारियां दिल्ली में हैं। आप लोगों ने खुद भी सुना होगा कि दिल्ली में सरकारी स्कूल पहले बहुत खराब होते थे। जैसे पंजाब के सरकारी स्कूल आज बहुत खराब हैं, वैसे ही दिल्ली के भी सरकारी स्कूल बहुत खराब होते थे। पिछले सात साल में दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार कर दिए। मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं कि पंजाब के सरकारी स्कूल शानदार होने चाहिए या नहीं। दिल्ली की तरह हम पंजाब में भी करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल बहुत खराब थे। सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिलती थी। दवाइयों की खिड़की नहीं खुलती थी। सभी डिस्पेंसरी में ताला लगा हुआ होता था। डॉक्टर अस्पताल में आते नहीं थे। अस्पताल की एक्सरे, एमआरआई मशीनें काम नहीं करती थीं। आज आप दिल्ली जाकर देखिए। हमने दिल्ली के सारे अस्पताल वातानुकूलित शानदार कर दिए। हमने बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों की तरह सरकारी अस्पतालों को कर दिए और दिल्ली के हर आदमी का इलाज फ्री कर दिए। अगर आपको घर में कोई भी बीमार होता है, बीमारी छोटी हो या बड़ी हो या फिर एक क्रोसिन की टेबलेट लेनी हो, चाहे 70-80 लाख रुपए का ऑपरेशन कराना हो, सारा इलाज मुफ्त है। आम आदमी पार्टी ने जैसे दिल्ली में किया है, वैसे ही पंजाब में भी करेगी और पूरे पंजाब के निवासियों को मुफ्त इलाज की सुविधा देगी। हमने करके दिखाया है और हम हवा में बात नहीं कर रहे हैं। मैं कभी हवा में बात नहीं करता हूं। मैं दिल्ली में करके आया हूं और हमें करना आता है। पंजाब में भी करेंगे। 
 

Related Posts