YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

‘आप’ की सरकार दिल्ली की तरह पंजाब में भी मुफ्त और 24 घंटे बिजली देगी: सीएम केजरीवाल

‘आप’ की सरकार दिल्ली की तरह पंजाब में भी मुफ्त और 24 घंटे बिजली देगी: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली । ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले बिजली बड़ी महंगी थी, जैसे पंजाब में हैं। दिल्ली में हजारों रुपए बिजली के बिल आते थे। एक घर में एक बल्ब, एक पंखा का पांच से दस हजार रुपए तक बिल आता था। लोग इससे बड़े दुखी थे। हमने लोगों की बिजली मुफ्त कर दी और आज दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है। हम दिल्ली की तरह पंजाब में भी बिजली मुफ्त देंगे और 24 घंटे बिजली देंगे। अभी पंजाब में पावर कट लगते हैं। दिल्ली में भी ऐसे ही सात-आठ घंटे के पावर कट लगते थे और पूरी-परी रात बिजली नहीं आती थी। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और मुफ्त बिजली आती है। केजरीवाल ने कहा कि मैंने थोड़े दिन पहले एक एलान किया कि 18 साल से उपर की हर बेटी, बहन, मां को हम हजार-हजार रुपए हर महीने देंगे। अगर एक घर में तीन बहनें हैं, तो तीनों को हजार-हजार रुपए मिलेंगे। अगर एक घर मे तीन बहनें, एक मां और एक बीबी है, तो पांचों हजार- हजार रुपए हर महीने मिलेंगे। जब से मैंने यह एलान किया है, तब से विपक्ष के लोग मुझे बहुत गालियां दे रहे हैं। क्या मैं कोई गलत कर रहा हूं। गलत नहीं कर रहा हूं, फिर भी ये मुझे इतनी गालियां दे रहे हैं। जबसे मैंने यह एलान किया है, चन्नी साबह बोले, केजरीवाल काला है और ये उल्टी-सीधी बात करता है। मैं मानता हूं कि मैं काला हूं। मैं काला हूं तो क्या हुआ, दिलवाला हूं। मेरी नियत साफ है। फिर चन्नी साहब बोले, केजरीवाल के कपड़े बहुत खराब हैं। ये पता नहीं कैसे कपड़े पहनता है। मेरे कपड़े जैसे हैं, ठीक हैं, लेकिन जिस दिन हजार रुपए मिलने के बाद सारी मेरी मां-बहने अपने लिए शूट खरीदकर लाएंगी, मेरा दिल खुश हो जाएगा। 
 

Related Posts