YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लैपटॉप फटने से हुआ विस्फोट कामकाज निलंबित जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लैपटॉप फटने से हुआ विस्फोट कामकाज निलंबित जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली । दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह एक विस्फोट हो गया। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रिपोर्ट में विस्फोट की वजह लैपटॉप का फटना बताया गया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर विस्फोट की जानकारी मिली जिसके बाद घटनास्थल पर सात अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद अदालत में कार्यवाही निलंबित कर दी गयी है। अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैग में लैपटॉप के साथ टिफिन भी था। टिफिन ब्लास्ट होने की संभावना भी जताई जा रही है। एंटी टेरर यूनिट के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, जब तक बीडीएस और एफएसएल विशेषज्ञ इसकी जांच नहीं कर लेते तब तक पुष्टि नहीं कर सकते कि धमाका कैसे हुआ और यह किस तरह का धमाका था। धमाके के कारण रोहिणी बार काउंसिल में एक के घायल होने की पुष्टि की गई है। घायल सिपाही का नाम राजीव है, जो सुल्तानपूरी थाने का नायाब कोर्ट है। उसे उपचार के लिए अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया है। राजीव के शरीर मे छर्रे लगे हैं।
 

Related Posts