YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सत्र शुरु होते ही हिमाचल विधानसभा परिसर के बाहर घमासान -सवर्ण आयोग गठन को लेकर बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

सत्र शुरु होते ही हिमाचल विधानसभा परिसर के बाहर घमासान -सवर्ण आयोग गठन को लेकर बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज शुक्रवार को हुआ है। धर्मशाला के तपोवन के बाहर हंगामा हुआ है। शुक्रवार को धर्मशाला के तपोवन में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। लोगों की भी काफी भीड़ है। डीआईजी संजय कुंडू, कांगड़ा के एसपी खुशाल ठाकुर भी मौके पर मौजूद हैं। हरिद्वार से गंगाजल की गाड़ी को लेकर पुलिस और सवर्ण आयोग के नेता और समर्थक आमने सामने हैं। जय भवानी के नारे लगाते हुए ये लोग विधानसभा का घेराव और गंगाजल से शुद्धीकरण करना चाहते है। विधानसभा के पास जोरावर स्टेडियम के पास इन लोगों को पुलिस ने रोका है। 
  दरअसल, इन संगठनों की ओर से सवर्ण आयोग के गठन के लिये अपना आंदोलन शुरू कर रखा है। इनकी ओर से 15 नवंबर से पहले शव यात्रा शुरू कर हरिद्वार तक पैदल यात्रा की उसके बाद अब तक 1 हज़ार किलोमीटर की यात्रा तय करके विधानसभा परिसर पहुंचे हैं और शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन आयोग के गठन के लिये लामबद्ध हो चुके हैं। दरअसल इन संगठनों के पदाधिकारियों ने एलान किया कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं की शुद्धिकरण करवाने की ज़रूरत है, इसलिए क्योंकि इन दोनों ही दलों में कुछ नेता हैं जो सवर्ण आयोग के गठन को लेकर एतराज़ जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वो गंगाजल लेकर आ गये हैं और अब वो हजारों की संख्या में पहुंच कर स्वर्ण आयोग के गठन को बनाने के लिये सरकार से हामी भरवाएंगे अन्यथा आंदोलन और भी तेज होगा।
 

Related Posts