YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सपा विकास में तो भाजपा सिर्फ नाम बदलने में रखती है विश्वास-अखिलेश यादव 

 सपा विकास में तो भाजपा सिर्फ नाम बदलने में रखती है विश्वास-अखिलेश यादव 

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शनिवार को सरयू परियोजना का लोकार्पण करने को लेकर कहा है कि समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में इस परियोजना को पूरा करने के लिए काफी काम किया। भाजपा तो सिर्फ फीता काटना जानती है। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई और वह आज खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगा है। अभी उन्होंने गरीबों को मार्च तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है, लेकिन अगर समाजवादी सरकार आई तो हम गरीबों को समाजवादी फूड पैकेट देने की योजना लागू करेंगे। प्रदेश वासियों ने मन बना लिया है उन्हें अब योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास में विश्वास रखती है जबकि भाजपा नाम बदलने में विश्वास रखती है।
पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पाटी ने शनिवार को यहां पार्टी कार्यालय में जिला व महानगर अध्यक्ष के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों के साथ विभिन्न चरण में बैठक की। बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगाए हैं। इनमें दर्शाया गया है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार और नौकरी दी गई। उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले, यह सबसे बड़ा सवाल है। भाजपा सरकार कम से कम यह तो बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से साढ़े चार वर्ष में कितने पूरे हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने युवाओं को लैपटॉप दिए और भाजपा ने उन पर लाठीचार्ज किया। सपा ने गरीबों को लोहिया आवास दिया और भाजपा ने तो लखीमपुर खीरी में किसानों को खदेड़कर मार डाला। 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को सपना दिखाया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कम से कम दिखा तो दे कि बढ़ी आमदनी वाले किसान। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तो अब परियोजनाओं की तुलना में विज्ञापनों पर अधिक खर्च करती है। बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं कि युवाओं को नौकरी मिल रही है। यूपी में उन्हें नौकरी कहां दी। यह सब सिर्फ होर्डिंग्स में ही है। वहीं कांग्रेस के महिलाओं को नौकरी में आरक्षण देने के वादे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सबसे पहले समाजवादी पार्टी महिलाओं के मान और सम्मान के लिए काम किया। हमने 500 रुपए वृद्धावस्था पेंशन दी और आगे सरकार बनने पर बजट के अनुसार इसे दोगुना या तीन गुना किया जाएगा।
 

Related Posts