YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले औऱ उनके पति कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सभी लोगों से की जांच कराने की अपील - ‘नो पार्टी, नो थर्टी फर्स्ट नाइट,  10 से ज्यादा केस मिले तो पूरी बिल्डिंग सील’

 एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले औऱ उनके पति कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए सभी लोगों से की जांच कराने की अपील - ‘नो पार्टी, नो थर्टी फर्स्ट नाइट,  10 से ज्यादा केस मिले तो पूरी बिल्डिंग सील’

मुंबई, । महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुप्रिया सुले ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि वो और उनके पति सदानंद सुले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके सम्पर्क में आये सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया है. दरअसल, एनसीएपी सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट करते हुए कहा कि सदानंद और मैं, हम दोनों कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है, हालांकि मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं. मैं ठीक हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है. इस दौरान हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना कोरोना टेस्ट कराएं, साथ ही अपना ध्यान रखते हुए सावधानी बरतने का अनुरोध किया.
- मुंबई में कोरोना के मामलों ने तोड़ा पिछले 7 महीनों का रिकॉर्ड
मुंबई में कोरोना केस बढ़ने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. वहीं, पिछले 3 दिनों में कोरोना केस की संख्या दुगुनी हो गई है. जहां 25 दिसंबर को 735 केस सामने आए थे. अब यह संख्या 28 दिसंबर को बढ़कर 1377 तक पहुंच गई. फिलहाल ये आंकड़ा बीते 7 महीनों में सबसे ज्यादा है. वहीं, बीते 26 मई के दिन यानी कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में 1352 केस सामने आए थे. जहां मंगलवार को सामने आए कोरोना केस की संख्या ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि राज्य में कुल कोरोना मरीज के 63 फीसदी केस अकेले मुंबई से हैं. फिलहाल मुंबई में कुल 5 हजार 803 मरीजों का इलाज शुरू है. 
- ‘नो पार्टी, नो थर्टी फर्स्ट नाइट,  10 से ज्यादा केस मिले तो पूरी बिल्डिंग सील’
इस बीच महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री और मुंबई के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह साफ कहा कि, ’10 से ज्यादा लोग अगर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो पूरी बिल्डिंग को 15 दिनों के लिए सील किया जाएगा. पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह की पार्टी और सेलिब्रेशन पर पाबंदी है. 31 दिसंबर या न्यू ईयर पर कोई भी पांच से ज्यादा लोगों को एकत्र कर कार्यक्रम का आयोजन ना करे. जरूरत ना हो तो घर से बाहर निकलने से बचें.’
- ‘स्कूल-कॉलेज शुरू रखना है या बंद, इस पर दो दिनों में फैसला’
मंत्री आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि, ‘मुंबई में 58 हजार बेड्स उपलब्ध हैं. वैक्सीनेशन जरूर करवाएं. इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा. कोरोना केसेस  जिस तरह से बढ़ रहे हैं यह चिंता की बात जरूर है लेकिन पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है. स्कूल-कॉलेज को बंद करने के संबंध में फिलहाल डॉक्टरों या अभिभावकों की ओर से कोई मांग नहीं की गई है. फिर भी स्थितियों को देखते हुए इस पर दो दिनों में फैसला किया जाएगा.’
 

Related Posts