YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

पश्चिम बंगाल सरकार ने जोखिम वाले देशों से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को निलंबित किया 

पश्चिम बंगाल सरकार ने जोखिम वाले देशों से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को निलंबित किया 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह यूके और अन्य उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को 3 जनवरी से निलंबित कर रही है।  ओमिक्रॉन संस्करण के कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच यह कदम उठाया गया है।
राज्य के गृह सचिव बीपी गोपालिका ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के निर्णय के बारे में सूचित किया है। मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा, "भारत सरकार के एमओएचएफडब्ल्यू द्वारा अधिसूचित  जोखिम भरे  देशों की उड़ानों को राज्य में अनुमति नहीं दी जाएगी और नागर विमानन को जारी किए गए किसी भी एनओसी को वापस ले लिया जाएगा।" 
 

Related Posts