YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में रोज 50 हजार से 1 लाख केस आने की आशंका

मुंबई में रोज 50 हजार से 1 लाख केस आने की आशंका

मुंबई, । मुंबई समेत समूचे पूरे महाराष्ट्र में कोरोना और कोरोना के नए  वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण से बचाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार मुंबई शहर में भीड़ को रोकने के लिए हर 24 घंटे में टास्क फोर्स के साथ बैठक कर रही है. मुंबई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 50 हजार से 1 लाख होने की आशंका जताई जा रही है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. इसके अलावा विदेशों में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूरोप में हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो मुंबई में रोज 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कोरोना के मरीज मिल सकते है. इसको रोकने के लिए सरकार हर 24 घंटे में टास्क फोर्स के साथ बैठक कर रही है. इस बीच मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में नए वर्ष के जश्न को लेकर पाबंदियां लगाई गईं हैं. कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लगाई गई पाबंदियों के बावजूद कोई कानून का पालन नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. महानगरपालिका और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
 

Related Posts