YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 कॉर्डेलिया क्रूज पर कोरोना ब्लास्ट, 66 लोग मिले संक्रमित, अभी बाहर आने की इजाजत नहीं - न्यू ईयर की पार्टी के लिए 2000 लोगों को लेकर मुंबई से गोवा जा रहा था क्रूज

 कॉर्डेलिया क्रूज पर कोरोना ब्लास्ट, 66 लोग मिले संक्रमित, अभी बाहर आने की इजाजत नहीं - न्यू ईयर की पार्टी के लिए 2000 लोगों को लेकर मुंबई से गोवा जा रहा था क्रूज

मुंबई, । कॉर्डेलिया क्रूज पर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. दरअसल क्रूज में सवार करीब 66 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार की नींद उड़ गई है. उधर, मुंबई मनपा की चिकित्सा अधिकारी प्राजक्ता अंब्रेकर के मुताबिक, क्रूज में सवार लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. इनकी रिपोर्ट बुधवार सुबह 7 बजे तक आ जाएगी. हम पॉजिटिव आए लोगों का सैंपल कस्तूरबा भेजेंगे और उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि ड्रग पार्टी से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले से चर्चा में आए कॉर्डेलिया क्रूज इस बार न्यू ईयर की पार्टी के लिए 2000 लोगों को लेकर मुंबई से गोवा जा रहा था, लेकिन इस क्रूज में सवार करीब 66 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मनपा की चिकित्सा अधिकारी प्राजक्ता अंब्रेकर ने कहा कि कॉर्डेलिया क्रूज 1 जनवरी को मुंबई से गोवा के लिए निकला और 2 जनवरी को क्रूज में सवार एक ग्रुप का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद क्रूज में सवार लगभग 2000 लोगों का टेस्ट किया गया. इसमें 66 लोग पॉजिटिव आए. इसमें से 6 लोग गोवा उतरे हैं, बाकि लोग क्रूज में हैं. पॉजिटिव क्रू मेंबर को जहाज के अंदर ही आइसोलेट किया गया है. अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले कोई भी जहाज से न उतरे. महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के दौरान लगाया गया डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू है. इसके तहत बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर जाने और दो गज की दूरी का नियम मानना अनिवार्य है.
 

Related Posts