YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई में अस्पतालों में तेजी से बढ़ने लगी है भीड़

मुंबई में अस्पतालों में तेजी से बढ़ने लगी है भीड़

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना का कहर फिर सबसे ज्यादा तबाही मचाने लगा है. जिस रफ्तार से यहां कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे यह तय है कि यहां कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने लगी है. इससे अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. मनपा के अस्पतालों में 15 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं. अस्पतालों में कोरोना मरीजों के पहुंचने का सिलसिला बढ़ गया है. आंकड़ों के मुताबिक मनपा के अंतर्गत आने वाले 30 हजार 565 कोविड बेड में से 12.2 प्रतिशत यानी 3,735 बेड भर गए हैं. इसके अलावा आईसीयू के 2,720 बेड में से 14 प्रतिशत पर मरीज हैं. प्राइवेट अस्पतालों के 5,192 कोविड बेड में से 16 फीसदी यानी 838 जनरल बेड और 3 प्रतिशत यानी 180 आईसीयू बेड पर मरीज भर्ती हैं. मनपा की तरफ से बताया गया कि कुछ अस्पतालों में आईसीयू में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. उधर महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन भी सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही है. 
 

Related Posts