YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में खतरनाक हो रहा कोरोना, मिले 44000 से अधिक मामले   - मुंबई में 19 हजार से ज्यादा मरीज

महाराष्ट्र में खतरनाक हो रहा कोरोना, मिले 44000 से अधिक मामले   - मुंबई में 19 हजार से ज्यादा मरीज

मुंबई, । कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मार झेलने वाला महाराष्ट्र एक बार फिर से तीसरी लहर में संक्रमण की चपेट में आता हुआ दिख रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,388 मामले सामने आए जबकि एक दिन में कुल 12 लोगों की मौत हो गई. अगर एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या की बात करें तो राज्य में 24 घंटे में 15,351 ठीक हुए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से अब तक मृतकों की संख्या 1 लाख 41 हजार 639 पहुंच गई है. फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के ऐक्टिव केस 2 लाख 2 हजार 259 हैं. वहीं महाराष्ट्र में 207 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान की गई है. इस प्रकार राज्य में अब तक 1216 ओमिक्रॉन मरीज मिल चुके हैं.उधर मुंबई में कोरोना के 19 हजार 474 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. मुंबई में इन 20 हजार के करीब मरीजों में 82 फीसदी यानी 15,969 में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. इनमें से 1240 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है. 
- पुणे में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल
पुणे में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. पुणे में कोरोना एक ही दिन में दुगुनी संख्या तक पहुंच गया. रविवार को पुणे में 4 हजार 29 केस सामने आए. एक मरीज की मौत हुई. शनिवार को इससे आधा यानी दो हजार चार सौ इकहत्तर केस सामने आए थे. इस तरह पुणे में ऐक्टिव कोरोना केस की संख्या 14 हजार 890 तक हो चुकी है. इनमें से 548 मरीजों का अस्पताल में इलाज शुरू है.
- नागपुर में 832 नए केस
नागपुर की बात करें तो नागपुर जिले में रविवार को 832 नए केस सामने आए. दिन भर में 96 लोगों ने कोरोना को मात दी. फिलहाल नागपुर जिले में 3345 ऐक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं.
 

Related Posts