
नई दिल्ली । दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,291 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 42 फीसदी कम हैं। बुधवार को यहां कोरोना के 7498 नए मरीज मिले थे। यहां कोरोना संक्रमण की दर भी घटकर 9.5 फीसदी हो गई है जो कि एक दिन पहले 10.5 फीसदी थी।
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की वजह से 34 मरीजों की मौत हुई जो कि बुधवार की तुलना में 5 ज्यादा है। बुधवार को 29 मरीजों की जान कोरोना की वजह से गई थी। यहां एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 33,175 हो गई है।