YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में  पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नासिक में कोरोना केस बढ़े,  मुंबई में घटे 

महाराष्ट्र में  पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नासिक में कोरोना केस बढ़े,  मुंबई में घटे 

मुंबई । महाराष्ट्र में  पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नासिक समेत अन्य शहरी इलाकों में कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि अन्य शहरों के मुकाबले मुंबई में कोविड मामले लगभग आधे ही आ रहे हैं।  सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को महाराष्ट्र में 18,067 नए मामले सामने आये हैं और इनमें से 1,121 मामले मुंबई से जबकि 2,966 मामले पुणे से आए। विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य की राजधानी में महामारी के प्रसार में काफी कमी देखी गयी है। 
पिछले महीने कोविड -19 की तीसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र में कुछ दिन रोजाना 40,000 से अधिक नए मामले सामने आए। राज्य में 21 जनवरी को 48,270 मामले सामने आये, जो महामारी के दौरान एक दिन में सबसे अधिक थे। ऐसा लग रहा था कि मुंबई में कोरोना वायरस की तीसरी लहर 7 जनवरी के आसपास चरम पर थी, जब एक दिन में सबसे अधिक 20,971 मामले सामने आये। इसके बाद से देश की आर्थिक राजधानी में नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है।
शहर में 4 से 15 जनवरी तक हर दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आये थे।  लेकिन 31 जनवरी और 1 फरवरी को मुंबई में नए दैनिक मामलों की संख्या 1,000 से कम रही।  उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को पुणे, इसके सेटेलाइट शहर पिंपरी-चिंचवड़ और नागपुर में नए मामलों की संख्या चरम पर थी। उस दिन, पुणे में 8,464, पिंपरी-चिंचवड़ में 4,943 और नागपुर में संक्रमण के 3,659 मामले सामने आये।  नासिक शहर में 19 जनवरी को 1,946 मामले दर्ज किये गए थे।
 

Related Posts