YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट, गई 68 लोगों की जान, मुंबई में आए 643 केस

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट, गई 68 लोगों की जान, मुंबई में आए 643 केस

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी है. शनिवार को राज्य भर में 11 हज़ार 394 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2 हज़ार 446 कम हैं. इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोनो के कारण 68 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 28 लोगों की मौत पुणे मंडल में हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति एक विज्ञप्ति के अनुसार महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 77  लाख 94 हज़ार 34 हो गए हैं और इस बीमारी से मौतों की संख्या 1 लाख 43 हज़ार 8 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 21 हज़ार 677 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 75 लाख 13 हज़ार 436 हो गई है. राज्य में फिलहाल 1 लाख 33 हज़ार 655 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं शनिवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई नया मामला नहीं आया. पुणे शहर में संक्रमण के 1 हज़ार 494 मामले आए. इसके बाद नागपुर में 764, पिंपरी-चिंचवड़ में 778 और मुंबई में 643 मामले आए. महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.4 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गई.
- मुंबई में आए 643 केस
मुंबई में शनिवार को कोरोना के 643 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 1402 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए. कुल ठीक हुए मरीज़ों की बात करें तो मुंबई में अब तक 10 लाख 24 हज़ार 991 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल शहर में 6 हज़ार 367 कोरोना के एक्टिव केस हैं. शनिवार को और चार मरीजों की कोरोना से मौत होने के बाद मुंबई में अब मृतकों की कुल संख्या 16 हज़ार 658 हो गई है.
 

Related Posts