YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

केरल में ‘मंकी फीवर’ की दस्तक ने बढ़ाई चिंताएं  - दो चरणों में बीमार हो सकता है मरीज

केरल में ‘मंकी फीवर’ की दस्तक ने बढ़ाई चिंताएं  - दो चरणों में बीमार हो सकता है मरीज

नई दिल्ली ।  देश के केरल राज्य में ‘मंकी फीवर’ की दस्तक ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। वायनाड जिले में 24 वर्षीय युवक इस बीमारी से ग्रस्त पाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि इस बीमारी का शिकार हुआ अब तक एक ही मरीज मिला है। मंकी फीवर को क्यासनुर फॉरेस्ट डिसीज कहा जाता है।
 जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सकीना ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले ही मौसमी बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया था और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया था। उन्होंने बताया कि मंकी फीवर से ग्रस्त युवक को मनंथवाडी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। डॉ सकीना ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है और अब तक मंकी फीवर का कोई और मामला नहीं आया है।सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, केएफडी क्यासनुर फॉरेज डिसीज वायरस (केएफडीवी) के कारण होता है केएफडीवी की पहचान 1957 में हुई थी, जब इसे कर्नाटक के क्यासनुर जंगल में एक बीमार बंदर से अलग किया गया था। तब 400-500 इंसानों में इस बीमारी के मामले हर साल दर्ज किए गए थे। 
हार्ड टिक्स केएफडी वायरस के भंडार की तरह होते हैं और एक बार संक्रमित होने के बाद यह जीवन भर बना रहता है। यह किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में आने या टिक के काटने से हो सकता है। सीडीसी के मुताबिक, केएफडी में मृत्यु दर 3 से 5 फीसदी के बीच है। सीडीसी का कहना है कि केएफडी का कोई खास इलाज नहीं है, लेकिन जल्दी अस्पताल में भर्ती होना और सपोर्टिव थेरेपी बहुत जरूरी है। सपोर्टिव थेरेपी में हाइड्रेशन का ध्यान रखना और ब्लीडिंग डिसऑर्डर वाले मरीजों में सामान्य सावधानियां शामिल हैं। सीडीसी के अनुसार, 3-8 दिनों के इंक्युबेशन पीरियड के बाद केएफडी के लक्षण ठंड, बुखार और सिरदर्द के साथ अचानक शुरू होते हैं। शुरुआती लक्षणों के 3-4 दिनों के बाद मांसपेशियों में तेज दर्द के साथ उल्टी, पेट संबंधी और खून बहने की समस्याएं हो सकती है। 
इसके अलावा मरीजों को असामान्य रूप से लो ब्लड प्रेशर, कम प्लेटलेट का सामना करना पड़ सकता है।लक्षणों के 1-2 सप्ताह के बाद कुछ मरीज बगैर परेशानियों के उबर जाते हैं। हालांकि, यह बीमारी कुछ मरीजों (10-20 फीसदी) में दो चरणों में आती है और तीसरे सप्ताह की शुरुआत में वे दूसरी लहर का अनुभव कर सकते हैं। इस दौरान लक्षणों में बुखार, तेज सिरदर्द, मानसिक परेशानियां, कंपकंपी और देखने में परेशानी जैसी बातें शामिल हो सकती हैं।
 

Related Posts