YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

चोरी-चुपके लांच हुआ स्मार्टफोन रेडमी-10 2022 

चोरी-चुपके लांच हुआ स्मार्टफोन रेडमी-10 2022 

मुंबई । रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 10 2022 लांच कर दिया है। ब्रांड ने  बिना किसी पूर्व जानकारी के फोन को चोरी-चुपके रिलीज किया है। यह एक मिड रेंज डिवाइस है, जो 90एचजेड रिफ्रेश रेट और 50 मैगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। फोन में बड़ी बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी -सीरीज का प्रोसेसर मिलता है।फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।फोन में 6.5-इंच की पंच होल स्क्रीन मिलती है, जो फूलएचडी प्लस रेज्योलूशन, 90एचजेड रिफ्रेश रेट और 405पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में 8 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 50 मैगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8 मैगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मैगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मैगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्राइड 11 पर बेस्ड एमआईयूआई 12.5 पर काम करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वाट की चार्जिंग सपोर्ट करती है।इसमें 9वाट की रिवर्स चार्जिंग मिलती है।रिटेल बॉक्स में 22.5वाट का चार्जर दिया गया है।
फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।इसमें डुअल 4जी वाल्टईटी , मेमोरी कार्ड स्लॉट,वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी,आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल स्पीकर और 3.5एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।कंपनी ने फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है।फोन तीन कलर ऑप्शन कार्बन ग्रे, पेबल वाइट और सी ब्लू में आता है।
 

Related Posts