YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

क्या मुंबई में बढ़ा है अपराध का ग्राफ ?

क्या मुंबई में बढ़ा है अपराध का ग्राफ ?

मुंबई, । मंगलवार को मुंबई पुलिस ने अपने "एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस" का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नागरले ने की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमिश्नर नागरले ने मुंबई पुलिस के बीते एक साल में किए गए कामकाज का ब्योरा दिया. आइये कुछ प्रमुख बातों पर नजर डालते हैं.
1) मुंबई पुलिस के पास अधिकारी और सिपाही मिलाकर कुल संख्या 46212 है, जबकि 8747 पोस्ट अभी खाली हैं. मुंबई पुलिस ने विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 139 मेडल प्राप्त किए. वहीं कोरोना की तीनों लहर में 126 पुलिसकर्मियों की जान गई.
2) मुंबई में साल 2021 में अपराध के कुल 64656 मामले दर्ज हुए, जिसमें से 53193 मामले सुलझा लिए गए. पुलिस ने बीते साल 82 फ़ीसदी मामले सुलझा लिए जो 2020 की अपेक्षा 26 फ़ीसदी ज्यादा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि कोरोना के दौरान धारा 188 के तहत मामले ज्यादा बढ़े हैं.
3) साल 2021 में प्रतिदिन के हिसाब से 177 मामले दर्ज हुए. मर्डर और सीरियस क्राइम पिछले साल की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा हुए. प्रॉपर्टी विवाद के मामले भी 10413 सामने आए, जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा हैं. अन्य छोटे मोटे मामलों में भी 29 फीसदी वृद्धि हुई है. 
4) महिलाओं से संबंधित 5496 मामले दर्ज हुए, जिसमें से 4335 मामले सुलझा लिए गए. साल 2020 की तुलना में 21 फीसदी क्राइम बढ़ा है. रेप के मामलों में 15 फीसदी इज़ाफ़ा हुआ है, जबकि 59 फीसदी अपराध नाबालिग लड़कियों के साथ हुए.
5) मुंबई पुलिस ने बीते साल में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े हुए 29 बच्चे और 116 बच्चियों को उनके परिजनों से मिलवाया है.
 

Related Posts