YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में मंडराया बर्ड फ्लू का खतरा, 25 हज़ार पक्षियों को मारने के आदेश

महाराष्ट्र में मंडराया बर्ड फ्लू का खतरा, 25 हज़ार पक्षियों को मारने के आदेश

मुंबई । कोरोना महामारी का प्रकोप अभी ठीक से गया भी नहीं और अब महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत हो गई। ये मौत बर्ड फ्लू के चलते हुई है। मरे हुए पक्षियों के सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया था। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि इन सबकी मौत एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के चलते हुई। लिहाज़ा इस पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी फार्म के करीब 25 हज़ार पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं। समाचार के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर राजेश जे नार्वेकर ने कहा कि जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने के उपाय करने का आदेश दिया गए हैं। साथ ही मृत पक्षियों के और सैंपल परीक्षण के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने कहा, ‘हाल में शाहपुर तहसील के वेह्रोली गांव के पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत हो गई। उनके नमूने परीक्षण के लिए पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजे गए और परिणामों में पुष्टि हुई कि उनकी मौत एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों में पाले जा रहे लगभग 25,000 पक्षियों को अगले कुछ दिनों में मार दिया जाएगा। डांगडे ने कहा कि जिले का पशुपालन विभाग अन्य पक्षियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय को यहां बर्ड फ्लू के मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है।
 

Related Posts