
मेरठ। यूपी का मैराथन चुनाव अब समाप्त हो चुका है और अब बारी मतगणना की है। आगामी 10 मार्च को मतगणना होनी है, लेकिन इससे पहले महाएग्जिट पोल का परिणाम आ गया। एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। हालांकि भाजपा 2017 के मुकाबले कम सीटें जीत रही हैं। लेकिन एग्जिट पोल में सरकार भाजपा की बनती हुई बताई जा रही है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच सपा के एक प्रत्याशी ने बड़ा दावा किया है। मेरठ दक्षिण से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी आदिल चौधरी का कहना है कि उनकी पार्टी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और यूपी में सरकार बनाएगी। आदिल चौधरी का कहना है कि एक्जिट पोल पर वो भरोसा नहीं करते। नेताजी तो इतने आश्वस्त हैं कि वो बाकयदा 10 मार्च को लड्डू खिलाने की बात कर रहे हैं। आदिल का कहना है कि 10 मार्च को लड्डू पक्का है।
एक तरफ सपा प्रत्याशी 10 मार्च को लड्डू खिलाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद कांता कर्दम भी लड्ड़ू की बात करती हुई नज़र आती हैं। कांता कर्दम का कहना है कि अब पहले की बात नहीं कि लड्डू बनाने के लिए ऑर्डर देना पडे़गा लड्डू, खुद ब खुद चल कर आ जाएंगे क्योंकि लड्डू बनने में देर नहीं लगती। उनका कहना है कि भाजपा 10 मार्च को लड्डू खाएगी भी और खिलाएगी भी। भाजपा नेता कांता कर्दम का कहना है कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अब 10 मार्च को तय होगा कि किसके नसीब में लड्डू होता है और कौन बिना लड्डू के रह जाता है। वहीं मतगणना को लेकर तैयारियां ज़ोरशोर पर चल रही हैं। मेरठ में पहली बार दो स्थानों पर काउंटिंग की जा रही है। सरधना, सिवालख़ास और हस्तिनापुर विधानसभा सीट की मतगणना जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय परिसर में की जाएगी तो मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट और किठौर की मतगणना लोहियानगर मंडी में होगी। मतगणना को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं।