YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 टीवीएस ने लांच किया जुपिटर जेडएक्स स्कूटर  -कंपनी का यह 110 सीसी सेगमेंट में है पहला स्कूटर 

 टीवीएस ने लांच किया जुपिटर जेडएक्स स्कूटर  -कंपनी का यह 110 सीसी सेगमेंट में है पहला स्कूटर 

नई दिल्‍ली । जानी-मानी कंपनी टीवीएस मोटर ने जुपिटर जेडएक्स स्कूटर लॉंच कर दिया है। कंपनी का यह 110 सीसी सेगमेंट में पहला स्कूटर है जिसे वॉयस असिस्ट फीचर के साथ पेश किया गया है। दिल्ली में टीवीएस जुपिटर झेडएक्स की एक्स-शोरूम कीमत 80,973 रुपये है। यह स्कूटर दो कलर ऑप्शन मैट ब्लैक और कॉपर ब्रॉन्ज में बाजार में आया है। इसकी टॉप स्‍पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। 
टीवीएस स्मार्टोक्सोनेक्टम  प्लेटफॉर्म एक अनूठी ब्लूटूथ-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी है जिसे एंड्राएड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक खास टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा गया है। टीवीएस के इस नए स्‍कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा से होगा। टीवीएस जुपिटर झेडएक्स  की लुक काफी आकर्षक है। इसे ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं। स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और  एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप है। इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जुपिटर झेड एक्स स्कूटर में 109.7सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बढिया ट्रांसमिशन के लिए इसे सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन 7.37बीएचपी की पावर और 8.4 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 21 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी है। इसके टॉप वेरिएंट में यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।टीवीएस जुपिटर झेडएक्सस्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। 
सवारी को झटके कम लगे इसके लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को सबसे पहले 110सीसी सेगमेंट में टीवीएस जुपिटर ग्रैंड एडिशन दिया गया था। अब जुपिटर झेडएक्स में टीवीएस कनेक्ट फीचर भी दिया गया है। इसमें पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट और मैसेज/ कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। यह 110सीसी सेगमेंट में पहला स्कूटर है जो वॉयस असिस्ट फीचर के साथ लॉन्च हुआ है। 
 

Related Posts