YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आरबीआई ने पेटीएम पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई रोक - 450 रुपए किया शेयर का टारगेट प्राइस

आरबीआई ने पेटीएम पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई रोक - 450 रुपए किया शेयर का टारगेट प्राइस

ब्लूमबर्ग । देश की ऑनलाइन भुगतान कंपनी पेटीएम को एक और झटका लगा है। पिछले दिनों ही रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है। अब पेटीएम के शेयरों के टारगेट प्राइस को और घटा दिया है। पेटीएम के शेयरों के टारगेट प्राइस को घटाकर 450 रुपए कर दिया है। पेटीएम स्टॉक के टारगेट प्राइस को मैक्वायरी कैपिटल सिक्योरिटी के एनालिस्ट ने रिवाइज किया है। पिछले साल नवंबर में आईपीओ आने के बाद से पेटीएम के शेयरों में 71 फीसदी की गिरावट आई है। मैक्वायरी कैपिटल सिक्योरिटीज के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने पहले पेटीएम के शेयरों के प्राइस टारगेट को घटाकर 700 रुपये किया था। अब मैक्वायरी के सुरेश गणपति ने पेटीएम के शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर 450 रुपये कर दिया है। उन्होंने दुनिया भर में फिनटेक कंपनियों के लिए लोअर वैल्यूएशंस का हवाला दिया है। उन्होंने पेटीएम के शेयरों को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।
हालांकि, मैक्वायरी कैपिटल के सुरेश गणपति ने पेटीएम के लिए अपने अर्निंग या रेवेन्यू एस्टिमेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है। पेटीएम के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 619.9 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। गणपति का कहना है कि फिनटेक रेगुलेशंस और सख्त कंप्लायंस नॉर्म्स कंपनी के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। डेटा के मुताबिक, पेटीएम कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स का 12 महीने का एवरेज प्राइस टारगेट 1203 रुपए है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 572.25 रुपये है। वहीं, पेटीएम के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1961.05 रुपये है।  
 

Related Posts