YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

चीन में  5 मिनट में ही रेडमी के 50 सीरीज के 3.3 लाख से ज्यादा फोन बिके 

चीन में  5 मिनट में ही रेडमी के 50 सीरीज के 3.3 लाख से ज्यादा फोन बिके 

मुंबई । 108 मैगा पिक्सल तक के प्राइमरी कैमरा वाले रेडमी के50 सीरीज स्मार्टफोन ने पहली सेल में तहलका मचा दिया है। पहली सेल में इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन रेडमी के50 और रेडमी के50 प्रो ने रिकॉर्डतोड़ सेल की। कंपनी ने कन्फर्म किया कि पहली सेल में केवल 5 मिनट में ही रेडमी के 50 सीरीज के 3.3 लाख से ज्यादा फोन बिक गए। इस सीरीज की पहली सेल चीन में हुई थी और कंपनी इन दोनों डिवाइस को मिले इस जबर्दस्त रिस्पॉन्स से काफी उत्साहित है। चीन में रेडमी के50 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2399 युआन (करीब 28,800 रुपये) है। बात अगर रेडमी के50 प्रो की करें,तब यह 12जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 2,999 युआन (करीब 36 हजार रुपये) है। 
दोनों स्मार्टफोन में कंपनी 120एचजेड के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर रेडमी के50 में डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया जा रहा है। वहीं, रेडमी के 50 प्रो में डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए के 50 में 48 मेगापिक्सल और के 50 प्रो में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
 

Related Posts