YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारत में खूब बिकती है 7 सीटर कारें - अर्टिगा और कारेन्स समेत ये है टॉप 10 ऑप्शन 

भारत में खूब बिकती है 7 सीटर कारें - अर्टिगा और कारेन्स समेत ये है टॉप 10 ऑप्शन 

नई दिल्ली । भारत में चाहे सस्ती हो या महंगी, 7 सीटर कारों की खूब बिक्री होती है। मारुति सुजुकी की बजट एमपीवी मारुति अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है। वहीं, महिंद्रा ऑटो की बजट 7 सीटर कार महिंद्रा बोलेरो भी खूब बिकती है। हाल ही में लॉन्च किआ कारेन्स भी अपनी किफायती कीमत से ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रही है। आप भी इन दिनों अच्छी 7 सीटर एसयूवी, एमपीवी या यूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको फरवरी 2022 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कारों के बारे में बताते हैं।
 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 6-7 सीटर कारों की बात होती है तो ज्यादातर लोग मारुति सुजुकी अर्टिगा का नाम लेते हैं और यह एमपीवी वाकई लाखों लोगों की फेवरेट है। पिछले महीने, यानी फरवरी 2022 में भी मारुति अर्टिगा की कुल 11,649 यूनिट बिकी है। इसके बाद महिंद्रा की सस्ती एसयूवी महिंद्रा बोलेरो की कुल 11,045 यूनिट बिकी। नई लॉन्च 6-7 सीटर किआ कारेन्स की पहले महीने ही 5,109 यूनिट बिक गई। चौछे नंबर पर रही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कुल 4,318 यूविट बीते फरवरी बिकी है। मारुति सुजुकी की एसयूली मारुति एक्सएल6 पांचवें नंबर पर रही और इसकी पिछले महीने कुल 3304 यूनिट बिकी है। 
बेस्ट सेलिंग टॉप 10 6-7 सीटर कारों की बात करें तो छठे नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 2610 यूनिट फरवरी 2022 में बिकी है। वहीं, ह्यूंदै अल्कजार की कुल 2516 यूनिट बिकी है। भारत में अच्छी कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी रेनो ट्राइबर लिस्ट में आठवें नंबर पर है और इसकी कुल 2397 यूनिट बिकी है। वहीं, 9वें नंबर पर मौजूद टाटा सफारी की कुल 1919 यूनिट बिकी है। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी नंबर पर टोयोटा की धांसू एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसकी कुल 1848 यूनिट बिकी है।
 

Related Posts