YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार दूसरे दिन 80 पैसे बढ़ी - ‎दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए और डीजल 88.27 रुपए प्र‎ति लीटर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार दूसरे दिन 80 पैसे बढ़ी - ‎दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए और डीजल 88.27 रुपए प्र‎ति लीटर

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। दिल्ली के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार ‎दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपए प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं डीजल की कीमत 87.47 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपए हो गई है। रिकॉर्ड 137 दिन के बाद 22 मार्च को कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97 रुपए और मुंबई 111.50 रुपए प्रति लीटर क्रॉस कर गए हैं। वहीं डीजल के दाम में भी 76 पैसे प्रति लीटर से लेकर 85 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। इन दो दिनों में देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में डेढ़ रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आईओसीएल के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार देश की दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है। जबकि कोलकाता में 83 पैसे प्रति लीटर, मुंबई में 85 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 97.01 रुपए प्रति लीटर, 106.34 रुपए प्रति लीटर, 111.67 रुपए प्रति लीटर और 102.91 रुपए  प्रति लीटर हो गए हैं। देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 76 पैसे से लेकर 85 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। 
वहीं चेन्नई में 76 पैसे प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद चारों महानगरों में दाम क्रमश: 88.27 रुपए प्रति लीटर, 91.42 रुपए प्रति लीटर, 95.85 रुपए प्रति लीटर, 92.85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।  दिलों में देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में डेढ़ रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। पहले दिल्ली में 1.60 रुपए, कोलकाता में 1.67 रुपए, मुंबई में 1.69 रुपए और चेन्नई में 1.51 रुपए प्रति लीटर कर इजाफा देखने को मिला है। वहीं डीजल दिल्ली में  1.60 रुपए, कोलकाता में 1.63 रुपए, मुंबई में 1.71 रुपए और चेन्नई में 1.52 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है।
 

Related Posts