YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 ‘आप’ ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज , कहा- नरेश पटेल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति नहीं होंगे सवार

 ‘आप’ ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज , कहा- नरेश पटेल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति नहीं होंगे सवार

अहमदाबाद | आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया ने कांग्रेस को एक डूबता जहाज बताते हुए कहा कि नरेश पटेल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति का इस जहाज में सवार होना नामुमकीन है| बता दें कि गुजरात विधानसभा के इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं और उससे पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल भाजपा, कांग्रेस और आप अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही हैं| नरेश पटेल पाटीदारों के आस्था केन्द्र खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख हैं उनकी पटेल समाज पर मजबूत पकड़ है| बीते दिन चर्चा थी कि नरेश पटेल और प्रशांत किशोर के बीच राजस्थान के जयपुर में बैठक हुई है तथा अप्रैल महीने में नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं| ऐसी चर्चा के बीच आप के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है| देश में जहां जहां चुनाव हुए हैं, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है| ऐसे डूबते जहाज में नरेश पटेल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति सवार हों, ऐसा नहीं लगता| इटालिया ने कहा कि आप ने भी नरेश पटेल को हमारे साथ आने का प्रस्ताव दिया है| हांलाकि किस राजनीतिक दल से जुड़ना इसका फैसला नरेश पटेल को ही करना है| गोपाल इटालिया ने कहा कि पिछले 30 साल से कांग्रेस गुजरात में जीत नहीं पाई| महानगर पालिका, नगर पालिका और पंचायत समेत सभी चुनावों में कांग्रेस लगातार हारती आ रही है| ऐसे में कांग्रेस नरेश पटेल को मुख्यमंत्री चेहरा बनाए यह किसी मजाक से कम नहीं है| उन्होंने कहा कि नरेश पटेल को आप से जोड़ने के हमने भरपूर प्रयास किए हैं, अब नरेश पटेल को तय करना है कि वह किसके साथ जाएं?
 

Related Posts