YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रियलमी ने भारत में लांच किए सी सीरीज के नए स्मार्टफोन 

रियलमी ने भारत में लांच किए सी सीरीज के नए स्मार्टफोन 

मुंबई । रियलमी ने गुरुवार को भारत में अपनी पॉप्युलर सी सीरीज के नए स्मार्टफोन रियलमी सी31 को लांच किया है। यह फोन दो वेरिएंट- 3 जीबी+32 जीबी और 4 जीबी+64 जीबी में आता है। फोन के 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, रियलमी सी31 के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 9,999 रुपये खर्च करना होगा। फोन में 5000 एमएएच बैटरी और शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में आने वाले फोन की सेल 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन में कंपनी 720x16000 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 88.7 पर्सेंट के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। कंपनी रियलमी का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन 4जीबी तक की रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी फोन में 12एनएम यूनिसो टी 612 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का  मैक्रो कैमरा और एक मोनोक्रोम सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 45 दिन तक का स्टैंडबाइ टाइम ऑफर करती है फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी यूआईआर एंडिसस पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4 जी एलईटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिल रहे है। 
 

Related Posts