YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

महंगाई का एक और झटका अब इन शहरों में सीएनजी -पीएनजी हुई महंगी

महंगाई का एक और झटका अब इन शहरों में सीएनजी -पीएनजी हुई महंगी

नई दिल्ली । दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 66.62 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए सीएनजी की कीमत 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 74.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। वहीं, सिटी गैस यूटिलिटी महानगर गैस लिमिटेड ने भी बुधवार को सीएनजी के खुदरा मूल्य में 7 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी के खुदरा मूल्य में 5 रुपये प्रति एससीएम से 41 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो आज ही से प्रभावी हो गई है। इस बीच, पिछले हफ्ते ही, सिटी गैस यूटिलिटी महानगर गैस ने गुरुवार को सीएनजी के खुदरा मूल्य में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप गैस के 3.50 रुपये प्रति एससीएम की कमी की घोषणा की थी। इससे पहले  इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड  ने दिल्ली में ही सीएनजी की कीमतों सोमवार को 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया था। जबकि, एक अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी-सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ था। पीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा कि 1 अप्रैल, 2022 से घरेलू पीएनजी की कीमत में 5 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की गई। मेट्रो शहरों में बुधवार को सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है,जबकि डीजल सबसे महंगा हैदराबाद में 105.49 रुपये लीटर है। अगर देश की बात करें तो आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल सबसे महंगा यानी 107.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा यानी 122.93 रुपये प्रति लीटर है।
अजीत झा/देवेंद्र/ईएमएस/नई दिल्ली/06/अप्रैल/2022
 

Related Posts