YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

क्रूड ऑयल 110 डॉलर के पार

क्रूड ऑयल 110 डॉलर के पार

मुंबई । क्रूड ऑयल की कीमतें लगाता बढ़ती जा रही है। शनिवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 112 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है। क्रूड की बढ़ती कीमते पेट्रोल-डीजल के दाम पर लगातार दबाव बना रही हैं। हालांकि शनिवार को भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दरअसल, मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने पिछले दिनों कहा था कि अगर ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर से ऊपर बने रहे तो कंपनियों को मजबूरन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पड़ेंगे। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि ब्रेंट क्रूड के भाव नीचे नहीं आए तो ग्राहकों को जल्‍द पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते दिखेंगे। इससे पहले कंपनियों ने मार्च-अप्रैल में पेट्रोल और डीजल के दाम 10.20 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे।
महानगरों में श‎निवार को पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे-
- दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपए और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपए और डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपए और डीजल 99.83 रुपए प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपए और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपए और डीजल 85.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपए और डीजल 101.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 

Related Posts