YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

बिहार में अग्निवीरों को स्थानीय सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की जाए 

बिहार में अग्निवीरों को स्थानीय सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की जाए 

पटना  बिहार  के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी  ने कहा है कि बिहार में अग्निवीरों को स्थानीय सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है। ऐसी पहल बिहार सरकार को भी करनी चाहिए। सुशील मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध आगजनी और राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसी कार्रवाई में शामिल न हों।
सुशील मोदी ने छपरा के BJP विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी को निशाना बनाने, नवादा के भाजपा कार्यालय में आगजनी और मधुबनी  कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं की आड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
 

Related Posts