YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 हम कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार, नहीं बर्खास्त कर सकते डिप्टी स्पीकर : शिवसेना बागी विधायक  -एमवीए से बाहर होना मुख्य मांग 

 हम कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार, नहीं बर्खास्त कर सकते डिप्टी स्पीकर : शिवसेना बागी विधायक  -एमवीए से बाहर होना मुख्य मांग 

गुवाहाटी । महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर मंडराते संकट के बादल के बीच शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने गुवाहाटी में कहा कि हम कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी से निकलना हमारी मुख्य मांग है। उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर विधायकों को बर्खास्त नहीं कर सकते हैं। केसरकर ने कहा कि किसी ने पार्टी पर अधिकार को लेकर क्लेम नहीं किया है लेकिन हम बालासाहेब के विचारधारा से प्रेरित हैं।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी के नाम से चलता है। उनके बेटे साभांजी महाराज की हत्या कर दी गई थी। हमारा इतिहास हमारे पूर्वजों और हमारे राजा महाराजों से जुड़ी है। इसलिए हमने औरंगाबाद जो औरंगजेब के नाम पर बसा है, उस शहर का नाम बदलकर सांभाजी नगर करने की मांग की थी।
विधायक ने कहा कि हमने जब विधानसभा चुनाव लड़ा था तब बीजेपी के साथ थे। हमने जो भी चुनाव प्रचार समाग्री का यूज किया था, उसमें नरेंद्र मोदी, अटलजी, अमित शाह के फोटोज थे। हम उस विचारधारा से कैसे अलग हो सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आज तक शिवसेना जब भी टूटी है, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की वजह से टूटी है। दीपक केसरकर ने कहा कि संजय राउत अंग्रेजों के फार्मूले पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग गुवाहाटी में हैं, उन्हें पता है कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती है। हमारे पास 2/3 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं। उन्होंने कहा कि ये आरोप गलत है कि गुवाहाटी में रहने और खाने का खर्च का वहन असम सरकार कर रही है। 
 

Related Posts