YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मातोश्री में उद्धव-पवार की बैठक जारी, महाराष्ट्र संकट पर हो रहा महामंथन

 मातोश्री में उद्धव-पवार की बैठक जारी, महाराष्ट्र संकट पर हो रहा महामंथन

मुंबई । शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से उपजे राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। पवार के साथ राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और उपमुख्यमंत्री अजित पवार बांद्रा इलाके में स्थित ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री' पहुंचे। एक दिन पहले, अजित पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी। शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया था कि गठबंधन सरकार की किस्मत का फैसला महाराष्ट्र विधानसभा में होगा, न कि गुवाहाटी के किसी होटल में, जहां शिंदे और उनके समर्थक डेरा डाले हुए हैं। वहीं सूत्रों से खबर निकलकर सामने आ रही है कि शरद पवार उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की सलाह दे सकते हैं। एनसीपी के सूत्रों की माने तो मामला लंबा खिंचने से एमवीए सरकार को बड़े नुकसान की आशंका है। सूत्रों ने बताया कि अगर मामला लंबा खिंचता है विधानसभा में बहुमत परीक्षण की नौबत सआ सकती है। ऐसे में शिंदे गुट के पास अभी बहुमत है और यह संख्याबल लगातार बढ़ता जा रहा है। एनसीपी ठाकरे को आंकड़े को स्वीकार करने को कह सकती है।
 

Related Posts