YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एनसीआर में बदली पेट्रोल और डीजल की कीमत  - ब्रेंट क्रूड का भाव 1.09 डॉलर गिरकर 90.83 डॉलर प्रति बैरल पर 

एनसीआर में बदली पेट्रोल और डीजल की कीमत  - ब्रेंट क्रूड का भाव 1.09 डॉलर गिरकर 90.83 डॉलर प्रति बैरल पर 


नई दिल्‍ली । वै‎श्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान और गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव एक बार फिर 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच रहा है। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहे हैं, लेकिन एनसीआर सहित लखनऊ, पटना जैसे शहरों में तेल के खुदरा दाम बदल गए हैं। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में पेट्रोल 5 पैसा गिरकर 96.59 रुपए लीटर और डीजल 5 पैसे गिरकर 89.76 रुपए लीटर हो गया है। एनसीआर के अन्‍य शहरों फरीदाबाद में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 97.57 और डीजल 7 पैसे चढ़कर 90.42 रुपए लीटर पहुंच गया, जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 41 पैसे बढ़कर 97.18 और डीजल 40 पैसे बढ़कर 90.05 रुपए लीटर हो गया। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे सस्‍ता होकर 96.57 और डीजल 5 पैसे सस्‍ता होकर 89.76 रुपए लीटर बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 30 पैसे बढ़कर 107.54 रुपए और डीजल 28 पैसे चढ़कर 94.32 रुपए लीटर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव 1.09 डॉलर गिरकर 90.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 1.83 डॉलर नीचे आकर 83.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.54 रुपए और डीजल 94.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.57 रुपए और डीजल 90.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 
 

Related Posts