YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल 14 और डीजल 13 पैसे महंगा

 पेट्रोल 14 और डीजल 13 पैसे महंगा

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण स्थानीय बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी जारी है। श‎निवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोत्तरी हुई और यह रोज की तुलना में काफी ज्यादा है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे और डीजल के दाम 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 70.60 रुपए है वहीं डीजल 65.86 रुपए प्रति लीटर पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें तीन माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आया। ओपेक और उसके सहयोगी देशों की ओर से तेल उत्पादन में कटौती किए जाने से भविष्य में इसकी कीमतें और बढ़ने की आशंका है। दिल्ली में पेट्रोल 70.60 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 72.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 76.23 रुपए और चेन्नई में 73.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली में डीजल 65.86 रुपए और कोलकाता में 67.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 68.97 रुपए और चेन्नई में 69.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पंजाब के जालंधर में पेट्रोल 75.63 रुपए, लुधियाना में 76.14 रुपए, अमृतसर 76.25 रुपए, पटियाला में 76.04 रुपए और चंडीगढ़ में 66.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

Related Posts