YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शाओमी को टक्कर देने के लिए सैंमसंग ला रहा है गैलेक्सी ए सीरिज

शाओमी को टक्कर देने के लिए सैंमसंग ला रहा है गैलेक्सी ए सीरिज

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग कुछ समय से भारतीय मार्केट में चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी से पिछड़ रही है। मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में खास तौर पर सैमसंग को मुश्किल हो रही है। कंपनी ने हाल ही में इस सेग्मेंट के दो स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 10 और गैलेक्सी एम 20 लांच किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्दी ही कंपनी शाओमी नोट प्रो-7 के टक्कर वाला गैलेक्सी एम 30 लांच करेगी। सैमंसग भारत में एम 30 के अलावा गैलेक्सी ए सीरिज लांच करने की तैयारी में है। इस सीरिज के स्मार्टफोन मार्च में लांच किए जाएंगे। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एक सीनियर ऑफिशियल के मुतबाकि कंपनी भारत में स्मार्टफोन लांच करेगी। जिससे 4 बिलियन डॉलर का सेल जेनेरेट करने का टार्गेट रखा गया है। मार्च से लेकर जून तक हर महीने कंपनी गैलेक्सी ए सीरिज का एक स्मार्टफोन लांच करेगी। 
गैलेक्सी सीरिज के स्मार्टफोन – 10,000 से 50,000 रुपये के रेंज के होने की सूचना मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग फिलहाल गैलेक्सी ए सीरिज के तीन स्मार्टफोन- गैलेक्सी एम10, गैलेक्सी 30 और गैलेक्सी ए 50 पर काम कर रही है। इसकी जानकारियां लीक हुई हैं जिनमें बेंचमार्क रिजल्ट्स और रेंडर्स शामिल हैं। एक इंटरव्यू में कंपनी ने कहा है कि यह बहुत बड़ी बात होगी और कंपनी ने इस साल स्मार्टफोन सेल से 4 बिलियन डॉलर्स रेवेन्यू जेनेरेट करने का टार्गेट रखा है। यह टार्गेट सिर्फ गैलेक्सी सीरिज से ही पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय मार्केट में शाओमी ने बजट कैटिगरी के तहत लगभग हर सेग्मेंट में स्मार्टफोन लांच किए हैं। ये फोन पॉपुलर हुए हैं और कस्टमर्स के पास इन सेग्मेंट में ज्यादा ऑप्शन भी नहीं होता। सैमसंग हाई एंड स्मार्टफोन पर ध्यान देती रही है, लेकिन अब जब कंपनी शाओमी से बुरी तरह भारतीय मार्केट में पिट रही है, कंपनी ने यह बड़ा कदम उठाया है।  अगले महीने भारतीय मार्केट में बजट सेग्मेंट के कई ऑप्शन्स मौजूद होगा। सैमसंग की इस स्ट्रैटिजी से सबसे कड़ी टक्कर शाओमी को मिलेगी। क्योंकि मौजूदा बाजार में शाओमी ने इस पर एक तरह से कब्जा जमा लिए हैं और इसके स्मार्टफोन भारत में खूब बिक रहे हैं। फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी ए सीरिज के स्मार्टफोन के लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

Related Posts